दोवडा में किराणा दुकान को चोरो ने बनाया निशाना, दूकान में रखी लॉन की किश्त व सामान हुआ चोरी
दोवडा | डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के पाहेता घाटी में बीती रात चोरो ने एक किराणा की दूकान को अपना निशाना बनाया | चोर दूकान के शटर का ताला तोड़कर दूकान में रखी लॉन की किश्त की 9 हजार की राशी, एक हजार की चिल्लर और किराना सामान चुराकर ले गए है | इधर पुलिस ने पीड़ित दूकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की डूंगरपुर शहर निवासी श्रीपाल जैन ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में श्रीपाल जैन ने बताया की उसकी दोवडा के पास पाहेता घाटी में किराणा की दूकान है | कल रात को दूकान बंद करने के बाद वह अपने घर डूंगरपुर शहर आ गया था |
सुबह लोगो ने उसे फोन पर सुचना दी की उसकी दूकान के शटर का ताला टुटा हुआ है और शटर आधा खुला हुआ है | अज्ञात चोरो ने उसकी दूकान में चोरी कर ली है | लोगो द्वारा मिली सुचना पर श्रीपाल जैन डूंगरपुर से पाहेताघाटी अपनी दूकान पर पहुंचा | इस दौरान उसने देखा की दूकान में सामान बिखरा हुआ था | वही गल्ले से लॉन की किश्त चुकाने के लिए रखी 9 हजार की राशी व एक हजार की चिल्लर चोरी हो गई है | वही इसके अलावा दूकान से किराणा का सामान भी गायब है | इसके बाद श्रीपाल जैन ने दोवडा थाना पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी | सुचना पर दोवडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान मालिक श्रीपाल जैन से घटना व चोरी हुए सामान की जानकारी ली | इधर पीड़ित श्रीपाल जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | वही घटना को लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त है और चोरी की घटना के जल्द खुलासा करने की मांग की है |