फायर मैन सीधी भर्ती, लक्ष्मण मैदान में शारीरिक व प्रायोगिक परीक्षा हुई शुरू, पहले दिन पहुंचे 14 अभ्यर्थियो ने दिखाया दमखम
डूंगरपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित फायर मैन सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा आज से डूंगरपुर जिले के लक्ष्मण मैदान में शुरू हुई | शहर के लक्ष्मण मैदान में परीक्षा के पहले दिन 20 में से 14 अभ्यर्थी शामिल हुए | स्वायत शासन विभाग की ओर से परीक्षा के लिए गठित कमेटी की मौजदूगी में अभ्यर्थियो ने शारीरिक दक्षता व प्रायोगिक परीक्षा में अपना दमखम दिखाया | चार दिनों तक होने वाली इस परीक्षा में 64 अभ्यर्थियो को बुलाया गया है |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित फायर मैन सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा स्वायत्त शासन विभाग की ओर से करवाई जा रही है | इसी के तहत डूंगरपुर शहर के लक्ष्मण मैदान में गठित कमेटी के निर्देशन में परीक्षा शुरू हुई | 15 व 16 दिसम्बर और 19 व 20 दिसम्बर को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा में कुल 64 अभ्यर्थियो को बुलाया गया है | जिसमे परीक्षा के पहले दिन बुलाये गए 20 में से 14 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमे 5 महिला अभ्यर्थी व 9 पुरुष अभ्यर्थी मौजूद रहे |
इस दौरान एडीएम हेमेन्द्र नागर, आयुक्त दुर्गेश रावल, अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेश सामरिया की मौजदूगी में शारीरिक परीक्षा के तहत अभ्यर्थियो की हाईट, वेट और चेस्ट नापा गया | वही लम्बी कूद और 400 मीटर की दौड़ भी करवाई गई | इसी प्रकार 15-15 मीटर की दूरी पर उपलब्ध फायर हॉज को जोड़ने की 45 मीटर फायर हॉज डि्रल, रस्सी पर चढ़ना, बिना रुके एल्युमिनियम अग्निशमन सीढ़ी पर चढ़ने की परीक्षा भी ली गई | वही प्रायोगिक परीक्षा के तहत अग्निशमन सुरक्षा उपकरणो पीपीई किट का उपयोग,खोज व बचाव, प्राथमिक उपचार की भी परीक्षा ली गई |