अन्तर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रेरणामूर्ति महाविद्यालय चितरी उपविजेता रही
गलियाकोट। गोविंद गूरू जनजातीय विश्वविधलाय के तत्त्वधान ओर जम्बूखड़ कलिजरा के सयोजन में आयोजित अंतर महाविद्यालय का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंदपुरी उपप्रधान प्रेमप्रताप मालवीय वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष जोशी, विशिष्ट अतिथि डॉ लक्ष्मण परमार रहे। प्रेरणामूर्ति महाविद्यालय चितरी के निदेशक के जिला प्रमुख डूंगरपुर सूर्या आहारी ने महाविद्यालय की टीम उपविजेता रहने पर हर्ष जताया। साथ ही दल प्रभारी राजेन्द्र पारगी ने बताया की शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में लीयो कॉलेज बाँसवाड़ा ओर प्रेरणामूर्ति महाविद्यालय चितरी के मध्य खेला गया। जिसमें लीयो कॉलेज बाँसवाड़ा विजेता रहा प्रेरणामूर्ति महाविद्यालय चितरी उपविजेता रही। इस अवसर पर मुकेश ननोमा प्रेरणामूर्ति महाविद्यालय चितरी की छात्रा मनीषा डामोर अंतर महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहने पर खुशी जताई। इन छात्रों का उपविजेता रहने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से कमलेश बामणिया, केसरीमल, मुकेश,नेहा जोशी,ने खुशी जाहिर की व साथ मे शकरलाल खराड़ी ओर राजेश कुमार ने आभार जताया।
वागड़ सन्देश चेनल को आज ही Subscribe व Like करे