कहासुनी में सब्जी काट रही महिला पर खाट की पाई से किया वार, महिला की मौके पर मौत,आरोपी मौके से हुआ फरार ,तलाश में जुटी पुलिस
गलियाकोट l गरियता में डामोर फला में एक महिला प्रातः दस बजे सब्जी काट रही थी की परिवार के युवक के साथ कहासुनी हो गई l आक्रोशित युवक ने महिला पर खटिया की पाई से वार कर दिया ,महिला की मौके पर मौत हो गई l चितरी थानाधिकारी भानु प्रतापसिंह ने बताया कि जमकु 70 वर्ष पत्नी विष्णुकांत मीणा डामोर गरियता अपने आंगन में भिंडी की सब्जी काट रही थी l इतने में तरुण पिता नाथू डामोर निवासी डामोर फला गरियता आकर बहस करने लगा ओर कहासुनी हो गई lउसके बाद अचानक पीछा से आकर खटिया की पाई मार दी l जिससे जमकु कि मौके पर ही मौत हो गई l उसके बाद तरुण मौके से फरार हो गया l सूचना पर चितरी पुलिस थानाधिकारी भानु प्रताप सिंह,हेडकानी,दिग्विजयसिंह, गलियाकोट चौकी प्रभारी बलाभद्रसिंह,पुष्पेन्द्रसिंह शक्तावत,चालक सुभासजी, सहित मय जाप्ते मौके पर पहुंचे l शव को पोस्टमार्टम के लिये चितरी के राजकीय अस्पताल में लाया गया l डॉ करण दलाल ,डॉ सौरभ पाटीदार, डॉ सुमित सहित मेडिकल टीम पोस्टमार्टम किया l चितरी पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द किया l जमकु दो बेटे है प्रभु ओर रमेश डामोर है जिसकी शादी हो चुकी lचितरी पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी तरुण की तलाश जारी कर दी है l
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/pDBYyP8BIWs\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>