रामसौरll डीबीसीएस जिला अंधत्व निवारण समिति अरावल्ली एवं श्री जलाराम आरोग्य सेवा ट्रस्ट अस्पताल मेघराज के सहयोग से रविवार को महिला मंडल समिति गैजी के तत्वावधान में गंधवा एवं गैंजी में एक दिवसीय निःशुल्क आंखों की जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में गंधवा में 150 रोगियों की जांच की गई जिसमें से 40 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। वहीं गैंजी में 55 रोगियों की जांच की जिसमें से 20 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन है तु चिन्हित किया। इस दौरान मरीजों को 50 रुपये में चश्मा वितरण किया गया। शिविर में कुल 140 रोगियों को चश्मा वितरण किया । शिविर में डॉ.भीखू भाई बामनिया डॉ मोसमि बागा सहित मेडिकल टीम ने सेवाएं दी। इस अवसर पर पीडो माड़ा से रमिला व्यास, मण्ड़ल प्रबंधक अनिता पाटीदार मण्डल लेखाकार विनोद लबाना, मुकेश सरपोटा, रमा बरंडा, मनोज खोटिया, राकेश रोत, लक्ष्मण यादव, लालशंकर रोत आदि उपस्थित थे।