गलियाकोट ।। चितरी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में गलियाकोट दरगाह में जियारत करने जा रहे पुत्र की मोके पर ही मौत हो गई ओर पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है । पुलिस के अनुसरा सागवाड़ा बोहरावाड़ी निवासी खोजेमा पिता शब्बीर बोहरा ओर उसका पुत्र मोहम्मद पिता खोजेमा बोहरा गलियाकोट दरगाह जियारत करने स्कूटी से जा रहे थे। तभी चितरी के पास एक अज्ञात पीकअप ने टक्कर मार दी। जिससे 16 वर्षीय युवक मोहम्मद की मोके पर ही मौत हो गई । ओर खोजेमा गंभीर घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही चितरी पुलिस मौके पर पहुँची । 108 एम्बुलेंस से दोनो पिता पुत्र को सागवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने पुत्र मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया । वही पिता खोजेमा का ईलाज सागवाड़ा के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है । पुलिस ने शव को सागवाड़ा मोर्चरी में रखवाया है ।मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।