गलियाकोट l गलियाकोट पंचायत समिति की साधारण सभा जुइतलाई की ग्राम पंचायत के सभा भवन में गलियाकोट प्रधान जय प्रकाश पारगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई l स्वागत उद्धबोधन बीडीओ मूलाराम सोलंकी ने दिया साथ ही प्रशासन गांवों के संघ में सड़क निर्माण,नाली निर्माण, मा बाड़ी केंद्र सहित के लिये केम्प के दौरान हमें आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले उसके लिये हम सभी को सहयोग करें lसभी पंचायतो के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ही केम्प लगवाना है साथ आमजन के लिये टेंट लगवाना है l पानी ,मास्क सेनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित करे l साथ ही मननरेगा में लेबर भी मस्टरोल शुरू करावे l सिमा जोशी पंसस ने ग्राम पंचायत की बैठक सहित सभी बैठक में पंचायत समिति सदस्यों को भी बुलाने की बात कही l पंसस हरिकृष्ण पाटीदार ने बताया कि हमारे यहां पर पटवारी के पास तीन ग्राम पंचायतें है तो वो माह में एक ही बार आते है ऐसे में हमारे यहाँ पर कार्य बाधित होते l उपप्रधान कमला डिंडोर ने जनप्रतिनिधियों से आपिल प्रशांशन गांवों के संग अभियान में आजमन को ज्यादा से ज्यादा लाभ दीलावे l प्रधान जय प्रकाश पारगी ने शमशान, पशु शमशान , सहित पंचायत स्तर विभाग के कार्यालय खोलने के लिये जमीन के लिये एलोटमेंट के लिये भी पूरी तैयारी रखने की बात कही l संचालन पीओ कैलाश फलोत ने किया आभार प्रधान जय प्रकाश पारगी ने जताया l इस अवसर पीओ भरत लाल कलाल, हितेंद्र भावसार,जितेंद्र सुथार, सरपंच, अनिल खाट,अनिल रोत,तुलसीराम मईडा, पंसस,जगदीश मकवाना,सरपंच रंजीता डामोर,निर्मला हड़ात, हीरालाल कटारा, मोहनलाल डामोर,बंशीलाल ,पंसस बसंतलाल,सरपंच दिनेश डिंडोर सहित उपस्थित थे l