घांटा का गांव महाकाली मंदिर में चोरी, दानपेटी तोड़कर दानराशि, चांदी की दो चुडिया चोरी, वारदात की जांच में जुटी पुलिस
डूंगरपुर। जिले में दिन ब दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है जिससे चोरों में पुलिस का खौफ कम दिखता जा रहा है। ओबरी थाना क्षेत्र के घाटा का गांव में चोरो ने महाकाली मंदिर में धावा बोल कर मंदिर के दान पेटी से नगदी एवं चांदी की दो चुडिया चुरा कर ले गए।मंदिर कमेटी के सचिव दिनेश पाटीदार ने बताया कि घाटा का गांव के महाकाली मंदिर में गुरूवार रात के समय चोरी की वारदात हुई। चोरो ने मंदिर में घुसकर मंदिर के दोनों दरवाजों के ताले तोड़ दिए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं आर्यन ग्रुप जो मंदिर में हरियाली बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाने का काम करता है उनके औजार से मंदिर के मुख्य दरवाजे के ताला तोड़ा। चोरो ने मंदिर की दानपेटी को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन दान पेटी बहुत अधिक भारी होने से नहीं निकली। इस पर चोरो ने मातारानी के हाथों में पकड़े त्रिशुल निकाल कर उसे मोड़ दिया। इसके बाद दान पेटी को त्रिशुल से तोड़कर दानराशि चुरा ले गए। हालांकि दानपेटी में कितनी दानराशि थी इसका अनुमान नहीं लगा पाए है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रविशंकर पाटीदार ने बताया कि पूर्व मेंचोरी की कई घटना हो चुकी है, लेकिन पुलिस मामले में आज तक चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है।ओबरी के वडीखण्ड़ माता मंदिर में पूर्व में हुई चोरी की घटना का खुलासा भी आज तक नहीं हुआ है, जबकि घटना को लेकर सीसीटीवी फूटेज भी सामने आए थे, जिसमे कुछ चोर भी दिखाई दिए, लेकिन पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम रही है। इससे लोगो मे जबर्दस्त आक्रोश है। पूर्व उपसरपंच भोपालसिंह पंवार ने चोरी की वारदातों का खुलासा करने के साथ ही वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग रखी है।