गलियाकोट । महिला एवं बाल विकास विभाग सागवाडा, सेक्टर चितरी के आंगनबाड़ी केंद्र हरिजन बस्ती गलियाकोट में अन्नप्राशन दिवस व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया गया जिसमें महिला पर्यवेक्षक कमला मीणा ने चेंपियन को 6 माह के बाद माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार व पानी की भी जरूरत होती हैं क्योंकि चेंपियन के विकास के लिए बढ़ती उम्र में पोषण का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं। आहार का प्रकार, कितनी बार, कितनी मात्रा में, बढ़ती भूख बढ़ते निवाले आदि पर विस्तार से बात की गई। आईपीई ग्लोबल लिमिटेड के राजपुष्ट परियोजना से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने कार्यक्रम में तकनीकी सहायता प्रदान करते हुऐ निरन्तर माँ के दूध के साथ चेंपियन की चम्मच में क्या चाहिये व कितनी मात्रा में चाहिये व पोषण वाटिका के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस पर एएनएम प्रमिला परमार ने यहां गर्भवती महिलाओं का पंजीयन व प्रसव पूर्व जांच, खून की जांच, रक्तचाप की जांच, वजन आदि की जाँच की गई, बच्चों का टीकाकरण ओर गर्भवती महिला को पांच महत्वपूर्ण सन्देश बताये गये जिसमें 1. ज्यादा खाएं और बार-बार खाये, 2. भोजन के अतिरिक्त हल्का नास्ता करें, 3. प्रतिदिन आई.एफ.ए. ओर केल्सियम की गोलियों खाये, 4. रात की नींद के अलावा दिन भर में दो घण्टे आराम करें और 5. हर महीने वजन की जांच करवाये।
कार्यक्रम में पोषण चेंपियन संगीता पाटीदार, आगनबाडी कार्यकर्ता नूतन सेवक, आशा सहयोगिनी सुरता मकवाना, सहायिका भंवर कुँवर व लाभार्थी मौजूद रहे।