गलियाकोट ।। श्री दिगंबर जैन मंदिर में रक्षाबंधन पर्व विधि विधान पूर्वक मनाया गया । विधि विशारद प.आनंदलाल जैन ने बताया कि आर्यिका धवल मति एवं सुनिधिमति माताजी के सुसानिध्य में आगम अनुसार मंत्रोच्चार के साथ एक वृहद रक्षासुत्र अहिंसा की प्रतीक मयूर पिच्छीका को बांधा गया l
इस अवसर पर मयूर पिच्छिका पर रक्षा पुत्र बांधने का लाभ पुष्पा लक्ष्मीलाल दोसी ने लिया l
परम पुज्य नगर गौरव चंद्रगुप्त महाराज द्वारा प्रेषित धवल वस्त्र सभा के मध्य दोनो माताजी को महिला मंडल ने भेट किया । माताजी ने धर्मसभा को संबोधित कर रक्षा बंधन पर्व पर प्रकाश डाला । महिला मंडल अध्यक्ष शिल्पा सेठ ने शांति पाठ कर आभार प्रस्तुत किया । सभा में चन्द्रकांता जैन संगीता शाह मिनाक्षी शाह , कचरीदेवी , हंसा बहन सुशीला बेन ,कैलाश शाह सहित समस्त महिला मंडल उपस्थित रहा।ब्रहमचारीणी संध्या दीदी ने मंगलाचरण से सभा की शुरूआत की । चैरी जैन ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।