चतुर्थ पट्टाचार्य सुनीलसागर गुरुदेव 15 को जैनेश्वरी दीक्षाएं देंगे
गलियाकोट l चितरी के श्रीचन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर व श्री आदिनाथ चैत्यालय में आर्यिका धवलमति माताजी,आर्यिका सुनिधिमती माताजी व ब्रह्मचारणी सन्ध्या दीदी के सानिध्य में विनय सत्कार पूर्वक गोद भराई गयी l जिसमे दिगम्बर जैन समाज चितरी के समस्त सदस्यों ने सम्मिलित होकर अनुमोदना प्रकट की। मंगलाचरण पंडित आनंदलाल ने व दीप प्रज्ज्वलन प्रकाश शाह, विपिन सेठ, भुपेश शाह हेमंत सेठ व मधोक शाह ने किया l
सुनीलसागर युवा संघ भारत के प्रवक्ता मधोक शाह ने बताया कि वागड के प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र श्री अंदेश्वर पार्श्वनाथ जी में 15 अक्टूबर विजयादशमी के शुभदिन सुहब 8 बजे राष्ट्र गौरव चतुर्थ पट्टाचार्य सुनीलसागर गुरुदेव के अतिशय हस्तकमलो से राजस्थान के अब तक के इतिहास में सर्वाधिक जैनेश्वरी दीक्षाए प्रदान की जाएगी l
जैनेश्वरी दीक्षाओं के इस महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु सम्मिलित होंगे l