प्रशासन गांवों की संग अभियान शिविरों में बरसी राहत, आमजन को योजनाओं से किया लाभान्वित

On

डूंगरपुर,ll राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर ग्राम स्वराज्य की संकल्पना को साकार करने की मंशा से राज्य सरकार द्वारा जिले में 02 अक्टूबर, शनिवार से प्रारंभ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के प्रथम दिवस शिविरों में पहुंचे लोगों के हाथों-हाथ कार्य हुए तथा उन्हें राहत प्रदान की गई। शनिवार को जिले की छः ग्राम पंचायतों में आयोजित हुये शिविरों में समस्त विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया पाल मांडव पहुंची तथा वहां पर शिविर का निरीक्षण किया । उन्होंने शिविर में बापी पट्टों का वितरण कर लोगों को लाभान्वित किया। शनिवार को पंचायत समिति डूंगरपुर के खेरवाड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से कुल 33 लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया वही 29 महिलाओं एवं 31 पुरुषों को उपचारित किया गया । शिविर में जन आधार नामांकन में 7 सदस्यों के नाम जोड़े गए वहीं 2 सदस्यों के नाम हटाए गए। आयुर्वेद विभाग से 12 मरीजों को परामर्श दिया गया वहीं 35 को औषधी देकर लाभान्वित किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा पीएम किसान योजना के तहत 146 लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया गया वहीं रोडवेज विभाग द्वारा 12 पास बनाए गए। शिविर में गा्रमीण पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा तीन पट्टी जारी किए गए वहीं शौचालय हेतु 12 परिवारों को चिन्हित किया गया और दो नवीन जॉब कार्ड जारी किए गए। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन 1 व मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना में 3 जनों को लाभान्वित किया गया।

गलियाकोट

पंचायत समिति गलियाकोट के सिलोही ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 30 आबादी पट्टे, एक सार्वजनिक पट्टा, 10 जॉब कार्ड, चार जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, एक विवाह प्रमाण पत्र, एक श्रमिक कार्ड जारी कर लाभान्वित किया गया वही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय के लिए 10 परिवारों को चिन्हित किया गया।

सागवाड़ा

पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत जेठाना में आयोजित शिविर मे बापी पट्टा 25, जॉब कार्ड सत्यापन 50, पेंशन पीपीओ 3, जन्म प्रमाण पत्र 30 मृत्यु प्रमाण पत्र 61, श्रमिक कार्ड 87, पेंशन खाता में संशोधन 5, जन आधार नामांकन दो तथा जनाधार जानकारी 25 जनों को देकर लाभान्वित किया गया। पंचायत समिति दोवडा के ग्राम पंचायत पाल मांडव में बापी पट्टा 07, सामुदायिक पट्टा एक, जॉब कार्ड 12, पेंशन पीपीओ 8, जन्म प्रमाण पत्र दो, मृत्यु प्रमाण पत्र चार, विवाह पंजीयन 4 तथा 341 को श्रमिक कार्ड से लाभान्वित किया गया।

सोमवार को यहां होंगे शिविर:

जारी कार्यक्रम के अनुसार 04 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पाल देवल, आंतरी, खडगदा, कांठडी, बांसिया, गामडी अहाडा, पचलासा छोटा, दरीयाटी एवं सेमलिया घाटा, सुजातलाई व धमात फला,

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV