गलियाकोट l प्रशासन गावो के संग अभियान सेमलिया घाटा में आयोजित हुआ l
शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विनीत सुखाडीया ने योजनाओं की जानकारी दी l
कार्यक्रम में प्रधान जयप्रकाश पारगी उपस्थित हुए,
शिविर में पंचायती राज विभाग,विद्युत विभाग महिला बाल विकास विभाग ,समाज कल्याण विभाग,पशुपालन,आयुर्वेद,पीएचइडी, चिकित्सा विभाग उपस्थित हुए ,
हड़ताल के चलते राजस्व विभाग अनुपस्थित रहा ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ,स्वच्छ भारत अभियान व्यक्तिगत शौचालय के 12 लाभार्थियों को शौचालय के आवेदन भर स्वीकृति जारी करी साथ ही महानारेगा योजना में 15 परिवारों को नए जाबकार्ड दिए गए , आवासीय भूखंडों के 23 पट्टे दिए गए । जन्म के 10 मृत्यु के 5 विवाह का 1 प्रमाण पत्र भी जारी किया l
राजस्व विभाग की हड़ताल पर होने से कई काम अटके जिससे आम लोगो को निराशा रही ।
पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं को अधिकाधिक लाभ मिला l
सेल्फी प्वाइंट पर विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित लोगो ने फोटो खिंचवाई और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया l