भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक गलियाकोट में आयोजित हुई बैठक | मण्डल अध्यक्ष माणक लाल डिंडोर के मुख्य अतिथि गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी व एस सी मोर्चा जिला अध्यक्ष ब्रजेश वसीटा के अध्यक्षता में एस टी मोर्चा जिला अध्यक्ष कान्तिलाल डामोर,,उमाशंकर त्रिवेदी, मनोज सामरिया, वीणा देवी सरपोटा, मीनाक्षी रोत के , विशिष्ट अतिथि में आयोजित हुई। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेख़ राजू भाई बर्तन का नव नियुक्त जिला महामंत्री रईस खान ने पगड़ी माला से स्वागत किया, वही ब्रजेश वसीटा ने बैठक में कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाया, वही प्रताप बलाई ने अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा रखे गए इस कार्यक्रम के लिए तारीफ करते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही वही राजू भाई बर्तन वाला ने नवीन कार्यकरणी को बधाई दी वही भाजपा नेता उमा शंकर त्रिवेदी ने अपना उद्धबोधन दिया इस अवसर ओर कई भाजपा कार्यकार्य मौजूद थे।