डूंगरपुर।। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना अम्बाडा पंचायत के जागरूक नागरिक को भारी पड़ गया है | पीड़ित व्यक्ति ने पंचायत के सरपंच व पंचायत समिति सदस्य द्वारा मारपीट व धमकाने और फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया है | पीड़ित ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर व एसपी से न्याय की गुहार लगाई है | अम्बाडा निवासी पीड़ित शंकर बामनिया ने बताया की अम्बाडा पंचायत के सरपंच नवीन व ग्राम विकास अधिकारी ने मिलीभगत कर गरीबो के पीएम आवास की राशि अपने चहेतों के खातो में हस्तांतरित करने का फर्जीवाडा किया था | इस मामले की शिकायत उसने जिला प्रशासन को की थी | गरीबो की आवाज उठाने के चलते सरपंच नवीन ने अपने समर्थको के साथ 7 सितम्बर को साकोदरा में उसके साथ मारपीट की थी | जिसका उसने कुआ थाने में मामला दर्ज करवाया था |
वही इसके सरपंच व पंचायत समिति सदस्य ने पीड़ित के खिलाफ महिला से छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा कुआ थाने में दर्ज करवाया है | पीड़ित ने जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर मामले में निष्पक्ष जांच करने व पीएम आवास योजना में फर्जी तरीके से अन्य लोगो के खातो में राशि डालकर उठाने के मामले में भी पीड़ित लाभार्थियों को न्याय दिलाने की मांग की है | गौरतलब है की अम्बाडा पंचायत में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियो ने पीएम आवास योजना में 40 से अधिक लाभार्थीयो की राशि अपने चहेतो के खातो में डालकर फर्जी तरीके से उठा ली थी | इस मामले में जिला परिषद की ओर से जांच भी की गई लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/bt804cvZQaU\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>