रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर बोर माता (सेलोता) में विधार्थियो को स्वेटर व पेन वितरण किया
रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर बोर माता (सेलोता) में स्टॉफ साथी आशीष भावसार द्वारा अपने छोटे अनुज की स्मृति में कक्षा 1 एवम 2 में अध्यनरत कुल 28 विधार्थियो को स्वेटर वितरण तथा कक्षा 3 से 8 के कुल112 विधार्थियो को पेन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि PEEO सेलोता अर्जुनलाल पारगी , विशिष्ठ अतिथि गौरीशंकर खांट , अध्यक्ष नारायणलाल कटारा ,संस्था प्रधान जयप्रकाश भरड़ा, जगदीश सुथार, देविलाल यादव ,भगवती कटारा, हीना पाटीदार , वजिया खांट एवम ग्रामीण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि द्वारा आशीष भावसार को स्वेटर वितरण के नेक कार्य की सराहना करते हुए छात्रों को पढाई हेतु प्रतिदिन के कार्य को आदत बनाते हुए समय पर करने की सलाह दी । आशीष भावसार पूर्व में भी छात्रों को विविध सामग्री वितरण करते रहे हे जिसमें गत माह पायल खांट को माइक सेट भेट किया था।कार्यक्रम का संचालन मगनलाल पाटीदार तथा आभार जगदीश सुथार ने किया।