रिट परीक्षार्थियों के आवास,भोजन, आवागमन के लिए वाहन युक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आगे आये विभिन्न समाज व संस्थाए

On

सागवाड़ा। गुजराती लेउवा पाटीदार समाज ने रिट 2021 परीक्षा के लिए एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। सरकार द्वारा राज्य की सबसे बड़ी प्रतियोगि परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पाटीदार समाज द्वारा संचालित विद्यानगर पंचवटी सागवाड़ा में तीन सेंटर स्थापित किये हैं जिसमें राज्य के अलग अलग जिलों से 1350 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। चेयरमेन डायालाल विकासनगर, मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल भाई जसेला, ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष प्रेमजी भाई करियाणा ने बताया कि विद्यानगर में पाटीदार समाज की तरफ से जिले के सबसे बड़े रिट परीक्षा सेन्टर में सम्मिलित होने आ रहे 1350 परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों के लिए निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

रिट परीक्षार्थियों के आवास,भोजन, आवागमन के लिए विद्यानगर पंचवटी सागवाड़ा

पाटीदार समाज द्वारा सभी जाति धर्म एवं वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क आवास भोजन की व्यवस्था कर डूंगरपुर जिले में एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। पाटीदार समाज हमेशा सर्वसमाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। महामारी कोविड 19 में भी पाटीदार समाज की सेवाएं यादगार रही थी। पाटीदार समाज द्वारा इस सेवा कार्य के लिए विद्यानगर सचिव देवीलाल नंदोड़, शिवलाल वांदरवेड, रविशंकर घाटा, शिवराम नादिया, अरविंद नयागांव, गोविन्द विराट, हरिविठ्ठल सिलोही,डॉ. मनोज भेमई, डॉ. हितेश वृद्धावन, हरीश चन्द्र अम्बाडा तथा महेश कुमार जसेला, प्रभुलाल सिलोही सहयोग कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत सिलोही में रिट परीक्षार्थियों के लिए की व्यवस्था

राउमावि सिलोही में रिट परीक्षार्थियों के आवास की सुविधायुक्त

गलियाकोट ब्लॉक के सिलोही ग्राम पंचायत में में भी रिट परीक्षा का सेंटर बनाया है। जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने समस्त रीट परीक्षा देने वाले सर्व समाज के अभ्यर्थी के ठहरने एवं भोजन व जलपान की निशुल्क व्यवस्था मुहेया की गई है। वही ग्राम पंचायत सिलोही के सरपंच मुकेश मोर व उपसरपंच रमण पाटिदार द्वारा परीक्षार्थियों के लिए सागवाडा से या बढ़गी से अगर किसी को गाड़ी नही मिले तो लाने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई। वही सिलोही परीक्षा केंद्र में आने वाले समस्त परीक्षार्थियों के भोजन की व्यवस्था नरेश /शिवरामजी पाटिदार वनियाप और विनोद/ केशवलालजी पाटीदार वनियाप द्वारा की गई है ।

सिलोही सेंटर में रिट परीक्षार्थियों के संपर्क

ग्राम पंचायत सिलोही के लालशंकर पाटीदार, देवीलाल पाटीदार, जगदीश पाटिदार, कांतिलाल पाटीदार, सुरेश पाटीदार, धनेश्वर पाटीदार, राहुल सेवक, जयप्रकाश पाटिदार, विशाल पाटीदार, जयेश पाटीदार, नरेश पाटीदार,मुकेश पण्ड्या,रमेश पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, ईश्वरलालजी पाटिदार, नरेश पाटिदार सहयोग कर रहे हैं।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV