गलियाकोट l चितरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिंबाडिया में एक महिला की मौत हो गई। इधर, पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार गनी 45 वर्ष पत्नी माणकलाल हुओर मीणा की घर पर अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई l जिस पर पीहर पक्ष बावड़ी थाना कुआं को सूचना दी गई l जो मौके पर आए एवं हत्या में शंका जाहिर की। सूचना पर चितरी पुलिस थानाधिकारी भानु प्रताप सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे l शव को पोस्टमार्टम के लिए चितरी के राजकीय अस्पताल में लाया गया l चितरी पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंपा। इधर, पीहर पक्ष में गनी के पिता
बाबरा पिता बबला डामोर मीणा निवासी बावड़ी पुलिस थाना कुंआ अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बेटी गनी का विवाह 20 वर्ष पूर्व लिंबाडिया में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार करवाया गया था l गनी की मौत पर शंका है, जिस पर चितरी पुलिस को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांगकी गई।