गलियाकोट l सीईबीओ हेमेंद्र भट्ट व एसीबीओ रमेश पाठक ब्लॉक गलियाकोट ने राउमावि पारडा मेहता का निरीक्षण किया l दोनो अधिकारियों का प्रधानाचार्य रेखा जोशी, प्रथम सहायक सुखलाल पाटीदार ,वरिष्ठ अद्यापक हरेश दवे व स्टाफ ने तिलक माल्यार्पण से स्वागत कर स्कूल के किये कार्यो से अवगत कराया प्रवेश कार्य व आनलाइन कार्य एवं पोर्ट फोलियो फाइल का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया l भामशाओ द्वारा करवाये जा रहे कार्यो की प्रसंशा की l मोके पर पूर्व प समिति सदस्य जसवंत जी खराड़ी बालिका ups के प्रधानाध्यपक योगेश जोशी भी उपस्थित थे l खराड़ी जी ने ग्रामपंचायत से पूरा सहयोग दिलवाने का आस्वासन दिया l सीबीओ साहब ने रेटिंग में स्कूल को 5 स्टार मिलने पर खुशी जाहिर की lविज्ञान लेब हेतु 75 हजार के भामाशाह को तैयार करने के लिए प्रेरक स्टाफ के नंद किशोर जी शर्मा की बहुत बहुत प्रशंशा की l कार्यक्रम का संचालन योगेश जी जोशी ने किया l