सूरजगाँव में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 से, भव्य कलश व मूर्तियोँ की शोभायात्रा निकलेगी
सूरजगाँव | सर्व समाज द्वारा नवनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, दुर्गा माता व शिव परिवार प्रतिष्ठा तथा हनुमान मंदिर शिखर प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन का शुभारंभ 1100 जल कलश के संग मूर्तियों की ग्राम परिक्रमा के साथ होगा l प्रतिष्ठा कमेटी द्वारा दिए गए दायित्व अनुसार विभिन्न कमेटियां तैयारियों को पूर्ण करने में लगी हुई है l
भक्ति से सरोबर महोत्सव को लेकर पूरे गांव को भगवा झंडे व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है l देर रात्रि तक भक्तों ने भजन मंडली कर रात्रि जागरण किया l विप्र वरों द्वारा किए जाने वाले वैदिक कर्म के लिए विशाल यज्ञशाला मंडप के साथ बनाई गई है l प्रतिष्ठा कमेटी के गजेंद्र चौबीसा, अरविंद व्यास, देवी लाल पटेल, शांतिलाल सुथार अरविंद चौबीसा ने बताया कि 25 से 27 जनवरी तक होने वाले 3 दिवसीय आयोजन यजमानो, सर्व समाज व भामाशाहों के सहयोग से किया जा रहा है l