गलियाकोट, सूरजगांव। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा पुरस्कार सम्मान पूर्व विधायक सुरेंद्र बामणिया अनिल कुमार रोत्त, देवीलामल कलाल, राजेश कलाल, रविशंकर पाटिदार, वीरमल बामणिया, मणिलाल बुनकर, नाथू भाई, भगवती चौबीसा के आतिथ्य मे हुआ । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार बामणिया ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर अपने कौशल को विकसित कर व्यक्तित्व विकास होने पर बल दिया। प्रधानाचार्य ममता चौबीसा ने स्वागत करते हुए उद्बोधन में विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सूरज गांव पंचायत स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में हर्षद ठाकर, कार्तिक जोशी, पंचायत प्रतिभा पुरस्कार के रूप मे अर्चना डिंडोर, आँचल बुनकर, प्लाक्षी शर्मा , मनीषा रोत्त , सम्मानित किया।
कालीबाई खांट स्कूटी प्राप्त करने पर काव्या पंडया, दीपिका बुनकर, विजेता बुनकर, दीपिका डिंडोर,व नव नियुक्त शिक्षक सम्मान चारुलता बुनकर, रंजना बुनकर, निशा बुनकर, रितिक बुनकर, विवेक श्रीमाली , कपिल बुनकर को सम्मनित किया गया । साथ ही राज्य स्तर पर बैडमिंटन मे चयनित नम्रता पंडया, परी बुनकर व अंजना गुदा का सम्मान किया गया । इस अवसर पर ग्रामीणों सहित अभिभावकों मौजूद रहे । संचालन हितेश सेवक, हर्षद ठाकर, व आभार ईश्वर भट्ट ने किया।