सिलोही में रक्तदान शिविर का आयोजन 5 मार्च रविवार को, आमजन को अधिक से अधिक शिविर में भाग लेने की अपील
गलियाकोट | स्वामी विवेकानंद ग्राम विकास समिति सिलोही और सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम सिलोही के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में 5 मार्च रविवार को विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा |
वही सपना फाउंडेशन के सागवाडा प्रभारी राहुल सेवक सिलोही ने बताया कहा कि 5 मार्च रविवार को हम सभी रक्तदान का एक नेक कार्य करने जा रहे है जिसमे हमारे छोटे से प्रयास से किसी की जिंदगी को बचा सकता है। जीवन देना और लेना तो उसके हाथों में हैं लेकिन हमारा जीवन किसी के काम आ जाये तो इससे बढ़ कर इस जीवन में और कुछ नहीं हो सकता है। हम खुशनसीब हैं जो हमें यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि हम अपना रक्त दान कर किसी परिवार का चिराग बुझने से बचा सके। रक्तदान करने वाले रक्तवीर महान आत्मा हैं जो दूसरों की जिंदगी को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सभी आमजन अधिक से अधिक ग्राम सिलोही के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में 5 मार्च रविवार को विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाये |
विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सपना फाउंडेशन के सदस्य व सिलोही ग्रामीणों में विशाल पाटीदार, जयप्रकाश पाटीदार, लालशंकर पाटीदार, मुकेश पंड्या, सागर पाटीदार, प्रियेश पाटीदार, मनोज पाटीदार, विनोद पाटिदार, जयेश पाटीदार, अनिल पाटीदार, राहुल सेवक देवीलाल पाटीदार, पंकज पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, प्रशांत पाटिदार, कुंदन पाटीदार, दिनेश पाटीदार, रमेश पाटीदार, सतीश पाटिदार, नकुल पाटिदार, कपील बुनकर, रमणलाल पाटीदार, कमलेश पाटीदार, मुकेश मोर ,दीपेंद्र पाटीदार, राज पाटीदार चिंतन पाटीदार, अभिलाष पाटीदार, सौरभ पाटीदार सहित कई सदस्य कार्य कर रहे है । यह जानकारी सपना फाउंडेशन के सागवाडा प्रभारी राहुल सेवक सिलोही ने दी |