गलियाकोट : सर्व समाज टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन,चक दे रमीज क्लब सागवाडा विजेता

On

गलियाकोट | माही सागर खेल मैदान में ब्लॉक काँगेस कमेटी गलियाकोट एवं सद्भावना सर्व समाज रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हूआ।ब्लॉक अध्यक्ष रोहित पाटिदार एवं खेल सयोंजक राजेश बुनकर ने बताया की फ़ाइनल मुकाबला चक दे रमीज क्लब सागवाडा एवं उपविजेता टीम श्रीजी प्रिंटिग ऋतिविजा महाकाल बांसवाड़ा रही।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शेख  बुरहादिन भांई कक्कू,अध्यक्षता मुर्तज़ा भांई,अली भांई बद्री,मानव गुप्ता (प्रदेश सचिव राजस्थान प्रदेश यूथ कॉंग्रेस)मुर्तजा भांई अली भांई बद्री  विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच संघ अध्यक्ष कैलाश रोत,उपसरपंच हारून शेख,डॉ.हितेश पाटिदार,खोज़म गाकड,लेम्प्स डायरेक्टर देवेन्द्र कटारा,अली भांई जोसावा,रईस भांई, इम्तियाज भांई,बशुरू मकराणी,नानूराम पारगी, पीडब्ल्यूडी के रमेश पाटिदार,आबिद शेख,मुस्तफागाड़ी,केअतिथियों में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में खेल अनुशासन की महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चक दे रमीज  क्लब सागवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर मे उबेद छजेरा के  30 रन एवं नोशाद अहमदाबाद के 16 रनों की सहायता से निर्धारित ओवर में 78 रन बनाए,गेंदबाजी की और श्रीजी ऋतिविजा महाकाल बांसवाड़ा की और से इलियास भाटी ने  तीन विकेट, सद्दाम उदयपुर एवं वसीम पिपलोदा को एक -एक विकेट मिला, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीजी प्रिंटग ऋतिविजा महाकाल बांसवाड़ा की टीम 58 रनों पर सिमिट गयी जिसमे गौरव सज्जनगढ़ ने  सर्वाधिक 18 रन बनाएं गेंदबाजी की और से दिलीप ठाकोर ने तीन विकेट एवं तेजस गुर्जर को दो सफलता अर्जित हूई ,चक दे रमीज क्लब सागवाडा 19 रनों से विजय रहकर फ़ाइनल पर खिताब जमाया।प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन प्रवीण प्रजापत ,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज उबेद छजेरा रहे,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दिलीप ठाकोर,अमेजिंग प्लेयर भूपेन्द्र उदयपुर,मूमेंट प्लेयर शतक जावेद डामरी,एवं विकास लबाना रहे।विजेता एवं उपविजेता टीम को 35 हजार नकद एवं उपविजेता टीम को 15 हजार से नवाजा गया,साथ ही विजेता एवं उपविजेता टिम की ट्राफी दुर्गा कटारा सरपंच चितरी के सौजन्य  से दी गई।प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में इमरान एवं जलाल एवं जहीर ऑनलाइन सकोरिंग में रहमत,साहिल,समीर,कॉमेंटेटर के रूप में मुर्तजा भांई,राजेश स्टार,ने सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर से हदीस,शेरू भांई,युसफ़,अली पिदुल्ला, जलाल शेख,शाहजहाँ,जितेंद्र खाट,आदि मौजद रहे। प्रतियोगिता में लाइव प्रसारण  देवीलाल सुथार एवं ताहिर ईजी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन अख़्तर शेख ,ने किया आभार जगदीश पाटिदार ने जताया।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV