घोटाद में हुआ संगीतमय सुंदरकांड व भजन संध्या, मानस मंडल सेवा संस्थान के तत्वावधान में हुआ आयोजन
गलियाकोट। मानस मंडल सेवा संस्थान सागवाड़ा का प्रति शनिवार को आयोजित होने वाला 614 वा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन संध्या का आयोजन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार समिति द्वारा लक्ष्मीनारायण चौक घोटाद में हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में समिति द्वारा मानस मंडल के सदस्यों का माल्यार्पण व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। सर्व प्रथम गणपति पूजन नरेश भट्ट व सरस्वती वंदना जितेंद्र भट्ट द्वारा करने के पश्चात संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ की चौपाइयों का गान हेमंत भट्ट व भरत भट्ट द्वारा की गई।कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष किशोर भावसार ने हुई मतलबी है आज दुनिया किसी का कोई सगा नही..जुगल सोनी ने ओ मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे....प्रीतम पंचाल ने बाबा भोलेनाथ मेरी नैया को उबारो.....मुकेश भोई ने है मारुति सारी रामकथा का सार तुम्हारी आँखों मे. .....चेतन गोगरोत ने नजराना दिल का लाया बाबा तेरी नगरी में....नकुल गोगरोत ने बजरंगबली मेरी नाव चली मेरी नाव को पार लगा दो....... नरेन्द्र सोमपुरा ने झूलन नी मुरली वागी रे राजा ना कुंवर. सहित कई भजनों व गरबो पर व ऑर्गन पर चिराग गुप्ता के मधुर स्वर लहरों पर उपस्थित भक्त,महिलाओं द्वारा गरबा रास किया।
मानस मंडल के द्वारा हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार समिति को मंडल के द्वारा 5001 राशि सहयोगार्थ भेट की ।विभिन्न वाद्ययंत्रों पर जिग्नेश, नीलेश गमोट, स्मिथ,भगू दर्जी ने संगत दी। हनुमान चालीसा का पाठ नरेश भट्ट शिवलहरी द्वारा किया गया।अंत मे यजमान हरीश भट्ट व समिति के सदस्यों ने आरती उतारी। इस अवसर पर दीपक सरियोत,धनेश्वर,भूपेश,विनोद जोशी,हार्दिक भट्ट,मोहित, वासुदेव जोशी,मोहनलाल लौवोत,बालकृष्ण भट्ट, देवीलाल गामोट,सुरेंद्र भट्ट,उमीयाशंकर दर्जी, रमणलाल पाटीदार,गिरीश भट्ट सहित कई मौजूद थे।