चितरी में उमिया माताजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 9 से, पाटीदार समाज ने पूर्व सीएम राजे को दिया निमंत्रण
9 से 11 फरवरी चलेगा उमिया माताजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्स
गलियाकोट | उपखंड के चितरी के उमिया नगर में बना प्रदेश का पहला उमिया माताजी मंदिर के महोत्सव को लेकर पाटीदार समाज की ओर से सोमवार को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को निमंत्रण दिया गया। कड़वा पाटीदार समाज की तरफ से प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पत्रिका वितरण का कार्य जोरों पर हैं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 9 से 11 फरवरी को होने वाला है। इसमें हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है।
समाज के कमलाकांत पाटीदार ने बताया कि मेहसाणा जिले के उंझा में स्थित पाटीदार समाज की कुलदेवी का मंदिर यानि उमिया माताजी मंदिर से ज्योत लाकर यहां प्रज्वलित की जाएगी। इधर, प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। समाज की ओर से गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई क्षेत्रों पाटीदार समाज की बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। वही सोमवार को चितरी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को उमिया माताजी मंदिर के महोत्सव को लेकर पाटीदार समाज की ओर से निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर समाज के कई लोग मौजूद रहे।