गलियाकोट। रविवार को डूंगरपुर जिले के गलियाकोट उपखंड के वांदरवेड में भूमि सुपोषण कार्यक्रम का आयोजन हुआ और गाँव के किसानो को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आचार्य मुकेश व्यास के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के यजमान दीपक रतनलाल पाटीदार रहे।
कार्यक्रम में ग्राम विकास समिति अध्यक्ष मोहन पाटीदार द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में वांदरवेड गाँव के 50 किसानो को मुख्य वक्ता कोटडा विभाग सह ग्राम विकास संयोजक के गोपाल पाटीदार ने गौ आधारित जैविक कृषि एवं भूमि सुपोषण की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर किसान शिवराम पाटीदार, डूंगर भाई, कांतिलाल, मोहनलाल, नानूराम, कांतिलाल, प्रवीण, रामलाल, डायालाल, मोहनलाल, कृष्ण प्रसाद, कांतिलाल, नाथूजी, वासुदेव पाटीदार, जितेंद्र जोशी सह जिला ग्राम संयोजक, कमलेश ,मनोज, जतिन,राजेंद्र, देवीलाल जोशी, गौरीशंकर, मुकेश, सुरेश ,ईश्वर जगदीश सेवक, जगदीश पाटीदार, भगवान पाटीदार ,जगदीश, शंकर बुनकर ,सुखलाल बुनकर सहित 50 कृषकों ने गौ आधारित जैविक कृषि का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आभार वासुदेव पाटीदार ने व्यक्त किया।