गलियाकोट। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में दिव्यांग समस्या समाधान, ट्राय साईकिल वितरण एवं जनसुवाई कार्यक्रम जुईतलाई ग्राम पंचायत सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशक्तजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा थे। अध्यक्षता प्रधान जय प्रकाश पारगी ने कि। विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष अनिल खांट, उपखंड अधिकारी पुखराज कसोटिया, तहसीलदार पंकज कुमार व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र भट्ट थे। स्वागत उद्बोधन विकास अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता ने किया।
विशेष योग्यजन समस्या समाधान शिविर में 33 निशक्तजनो ने भाग लिया। जिसमे से दो को व्हील चेयर, दो बेसाखी एवं एक श्रवण यंत्र हाथो हाथ वितरित किए गए वहीं निशक्तजन राज्य आयुक्त शर्मा ने निशक्तजनो को उनका नंबर दिया ओर किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का समाधान नहीं होने पर कॉल करने के लिए कहा साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए निशक्तजनो से पूछा वहीं हर दिव्यांग के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन कैलाश फलोत ने किया एंव आभार सामाजिक अधिकारी रक्षा बलाई ने व्यक्त किया।