गोरेश्वर के खेल मैदान में वागड़ 52 गांवों चौखला प्रतियोगिता का हुआ आगाज
शिक्षा से समाज का निर्माण होता है- प्रधान
सूरजगांव। वागड़ 52 गांवों चौखला की चल प्रतियोगिता में गलियाकोट प्रधान जयप्रकाश पारगी मंगलवार को गोरेश्वर के खेल मैदान में पहुंच कर दिपावली स्नेह मिलन समारोह खिलाड़ी के साथ मनाया साथ ही सभी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ीयों संबोधन करते हुए कहा कि दिपावली पर्व आपसी भाईचारे परिवार के साथ मिलजुल कर मनाने व नशा से दुर रहने की अपील की। इस मौके पर खेल के साथ जीवन में शिक्षा भी जरूरी है। शिक्षा से समाज का निर्माण होता है। पहला मेच डोली किंग व वादरवेड के बीच हुआ। जिसमें वादरवेड विजेता रहा, दुसरा मैच भीलवा डूंगरी व सेलोता इलेवन किंग के बीच भीलवा डूगरी विजेता रहा,तीसरा मैच खुटवाडा व दिवडा छोटा बीच नया तलाब दिवडा छोटा विजेता रहा ,चोथा मेच रोतवाडा सूरज गांव व रायल क्लब बीच रायल क्लब विजेता, पांचवां मैच सपर किंग सूरज गांव व जेठाना इलेवन के बीच जेठाना इलेवन विजेता रहे।