सूरज गांव के विद्यालय में 4 दिन में दूसरी बार विद्यालय में चोरी होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष
चोरी का जल्द खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
गलियाकोट | राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सूरजगांव में गत रात्रि 4 दिन में दूसरी बार हुई चोरी में चोर करीब दो लाख का सामान चुरा ले गए जिसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति भारी रोष प्रकट किया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता चौबीसा विद्यालय के सामने से गुजर रहे मार्ग से सुबह गोरेश्वर महादेव दर्शन करने जा रही थी इस दौरान विधालय के कक्षा-कक्ष के दरवाजे खुले देखकर विधालय पहुंची। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कांतिलाल को आवाज लगाई लेकिन वहां मौजूद नहीं था। उन्होंने देखा कि विद्यालय के आईसीटी लैब के साथ ही कार्यालय कक्ष व प्रधानाध्यापक कक्ष के ताले टूटे हुवे थे। चौबीसा ने तत्काल ग्रामीणों, सरपंच व पुलिस को सूचित किया। एएसआई लक्ष्मलाल खराडी सहित ग्रामीण भी मोके पर पहुंचे तो पाया कि चोरों ने 42 इंच का बड़ा टेलीविजन , छह मॉनिटर, दो सीपीयू व स्वचालित घंटी का एमलीफियर करीब दो लाख का समान चुराया।
एक ही हफ्ते में दूसरी बार चोरी होने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति रोष प्रकट किया व उपखण्ड अधिकारी मणिलाल तिलगर को चोरों का शीघ्र पता लगाने व चोरी का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन करने को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन सरपंच अनिल रोत, देवीलाल पटेल, दिपक चौबीसा, राजेश कलाल ईश्वर लाल भट्ट, राजेश जैन, हसद ठाकर, सुरज डोडियार , नितेश व्यास ने दिया। एवं संस्था प्रधान ममता चोबीसा ने सागवाड़ा थाने में अज्ञात चोरों विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाया।