डूंगरपुर में गांधी जयंती सप्ताह का क्विज प्रतियोगिता के साथ हुआ समापन

सफलता के लिए करें लक्ष्य का निर्धारण : एडीएम नागर
On

डूंगरपुर | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती सप्ताह का बापू के जीवन, दर्शन, आदर्श एवं स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका पर आधारित क्विज प्रतियोगिता के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर , अध्यक्ष डीईईओ माध्यमिक अमृत लाल कलाल ,  प्राचार्य एसपीबी महाविद्यालय आरबी कुमार, विशिष्ट अतिथि डीईईओ प्रारंभिक राजेश कटारा, कॉलेज व्याख्याता गणेश निनामा एवं एसीबीईओं डूंगरपुर हेमंत पंड्या रहें। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना अतिआवश्यक है। अगर लक्ष्य का निर्धारण कर लगन के साथ मेहनत करें तो सफलता निश्चित मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लाइब्रेरी व डिजिटल माध्यम का प्रयोग करते हुए भी नवीन जानकारी अर्जित करते रहना चाहिए ।           
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल कलाल ने 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक विश्व अहिंसा दिवस पर आयोजित की गई | विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और उनके दर्शन को ओर नजदीक से जानने का अवसर प्राप्त हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेश कटारा ने विद्यार्थियों को उद्दबोधन देते हुए गांधी दर्शन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कॉलेज व्याख्या गणेश निनामा ने विद्यार्थियों को गांधी दर्शन एवं गांधी साहित्य को पढ़ने तथा जानने पर बल दिया। डूंगरपुर एसीबीईओ हेमेंत पंड्या ने  प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए आभार प्रकट किया। क्विज प्रतियोगिता में कुल 102 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को दो चरणों में पूरा किया गया, जिसमे प्रथम चरण लिखित माध्यम से व उसमें चयनित प्रथम पांच विद्यार्थियों को द्वितीय चरण में मौखिक रूप से प्रश्नोत्तरी की गई ।
 
प्रतियोगिता में परिणाम इस तरह रहें:-
जूनियर वर्ग -( कक्षा 6-8) में मौली भट्ट प्रथम, शिखा त्रिवेदी द्वितीय तथा देवांशी वैष्णव तृतीय रहे।
सीनियर वर्ग ( कक्षा 9-12) में प्रथम हरिती जोशी, द्वितीय खुशी मान्या तथा तृतीय द्रविका कलाल रहे।
सीनियर वर्ग (कॉलेज स्तर) में प्रथम साहिल खान एवं जयवीर सिंह पंवार , द्वितीय मयूर जोशी तथा तृतीय किरण परमार रहे।
कार्यक्रम में समग्र शिक्षा सहायक परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र सिंह देवला , दिनेश प्रजापति , जितेन्द्र मेघवाल , माधवेंद्र सिंह सिसोदिया, मेघा शर्मा , योगेश भट्ट, जितेन्द्र सिंह बियोला, केशव लाल साद , प्रशांत जोशी , नरेन्द्र कुंवर झाला , दीपिका श्रीमाल मौजूद रहे। सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं में सफल रहें विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन महेश व्यास के द्वारा किया गया । गांधी सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:-गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता में प्रथम झलक दवे, एसबीपीपी डूंगरपुर, द्वितीय डिंपल पाटीदार हिमालय महाविद्यालय पुनाली तृतीय लोकेश ननामा राज नोबल्स डिग्री कॉलेज डूंगरपुर, गांधी अतीत नहीं भविष्य सेमिनार में प्रथम मोली भट्ट, द्वितीय शिखा त्रिवेदी तथा तृतीय प्रणव पंड्या टाउन स्कूल, चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम रिफत गोरी देवेंद्र बालिका दीपशिखा पंड्या टाउन स्कूल तथा तृतीय श्रेणी पाटीदार रहे। यह जानकारी आयोजक समिति ने दी |  
Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण : गामडा ब्राह्मणीया में 1356 पौधे लगाने का लक्ष्य
सागवाड़ा | जिला कलेक्टर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर के आदेशानुसार सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के तहत पीईईओ...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV