डूंगरपुर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तीजवड गाँव के पास एक तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई | हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई | वही उसके दो अन्य साथी गंभीर घायल हो गए | पुलिस ने घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुँचाया जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल एक युवक को उदयपुर रेफर किया गया | वही पुलिस ने मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है |
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया की सिदडी खेरवाड़ा निवासी 26 वर्षीय जितेन्द्र कटारा अपने दोस्त डोजा निवासी रोनक पुत्र गटुलाल रोत और एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सागवाडा से डूंगरपुर की ओर आ रहा था | इस दौरान तीजवड गाँव के पास उनकी तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित हो गई | वही रोड के बीच में डिवाइडर से टकरा गई | हादसे में जितेन्द्र, रोनक और अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए | वही हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई | इधर लोगो ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी | सूचना पर 108 एम्बुलेंस और कोतवाली थाने से हेडकांस्टेबल नारायण लाल मौके पर पहुंचे | इस दौरान 108 एम्बुलेंस कार्मिको ने लोगो की मदद से घायल युवको को एम्बुलेंस में रखा और डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुँचाया | जहा पर डॉक्टर्स ने जांच के दौरान जितेन्द्र कटारा को मृत घोषित कर दिया | वही रोनक की हालत ज्यादा खराब होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया | वही अन्य घायल युवक का उपचार चल रहा है | इधर पुलिस ने मृतक जितेन्द्र कटारा के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | वही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी | थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया की पोस्टमार्टम के कार्रवाई कल करवाई जाएगी |