झौथरी | भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) ब्लॉक सीमलवाडा एंव झौथरी का सम्मेलन सम्पन्न
रविवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ब्लॉक सीमलवाडा और झौथरी का संयुक्त सम्मेलन कॉमरेड गोविंद आमलिया की अध्क्षता में गडागोकल में सम्पन्न हुआ |
सम्मेलन की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुआ | इस दौरान प्रगतिशील विचारो के संघर्ष में शहीद हुये साथियो को श्रंद्धांजलि दी |
सम्मेलन में उद्घाटन भाषण विक्की भारती ने दिया और सम्मेलन में ब्लॉक सचिव बंशी खराडी ने तीन वर्ष की कार्यो की रिपोर्ट सदन में रखी | रिपोर्ट पर सदन में बहस के बाद सर्वसहमति से पारित की गई |
इसके बाद दोनो ब्लॉको की नवीन सर्व सम्मति से गठन किया गया | जिसमें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ब्लॉक झौथरी में
1-शंकर लाल अहारी-ब्लॉक सचिव
2-बंशी लाल खराडी-सदस्य
3-सुख लाल रोत-सदस्य
4-भगवती लाल डामोर-सदस्य
5-लक्ष्मण लाल रोत- सदस्य
6-हाजाराम बेडा-सदस्य
7-देवा कुन्जेला-सदस्य
8-सोमा सुराता-सदस्य
9-जग्माल ह्ड़ात-सदस्य
10-धूला रोत बावडी खेडा-आमन्त्रित सदस्य
11-वासुदेव बेडसा-आमंत्रित सदस्य
12-भरत खराडी-आमंत्रित सदस्य
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) सीमलवाडा
1-गंगाराम आमलिया-ब्लॉक सचिव
2-अमृत लाल आमलिया-सदस्य
3-हाजू आमलिया-सदस्य
4-राजकुमार रास्ता-आमंत्रित सदस्य
5-गोविंद आमलिया-विशेष आमंत्रित सदस्य
6-जगदीश आमलिया-आमंत्रित सदस्य को नियुक्त किया गया है |