करावाडा में शारदीय नवरात्रि महोत्सव का घट विसर्जन के साथ समापन , अंतिम दिन जमकर खेले गरबे
झौथरी | शारदीय नवरात्रि महोत्सव-2021 का श्रद्धा व उल्लास के साथ घट विसर्जन के साथ समापन हुआ | युवा मंडल करावाडा द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव के तहत छोटे बच्चों से लेकर बडो ने नौ दिवसीय गरबो का जमकर लुप्त उठाया | शुक्रवार को अंतिम दिन देर रात तक गरबो की गुंज परवान पर रही | महाआरती के बाद मॉ के जयकारो के बीच घट की पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया | युवा मंडल अध्यक्ष मनोज पाटीदार ने नवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सभी युवा मंडल के सदस्यों , तन ,मन व धन से सहयोग करने वाले सभी भाशाहो , ग्रामीणों व गरबा में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने वाले बच्चों से लेकर बडो का आभार जताया | सुख , समृद्धि व खुशहाली की कामना के साथ नवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ | इसी प्रकार झौथरी क्षेत्र के गंधवा , गैजी , पाडली , विकासनगर , सालमपुरा सहित गांवो के नवरात्रि का समापन हुआ |