करावाडा स्कूल परिसर होगा सी सी टीवी की नजर में , स्व. सुषमा पंड्या की स्मृति में परिजनो की पहल
झौथरी | राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय करावाडा का विधालय परिसर अब सी सी टीवी की नजर में होगा | विधालय परिसर में भामाशाह ने आगे आकर पहल करते हुए सी सी टीवी कैमरे लगाने की पहल की है और रविवार को अनंत चतुर्दशी को मुर्तरुप देते हुए सी सी टीवी कैमरे लगाने के कार्य का शुभारंभ भी कर दिया गया | पीईईओ हमराज सिह चौहान ने बताया कि करावाडा विधालय में अपनी सेवाएं दे चुकी स्वर्गीय सुषमा पंड्या के परिवार जनो ने पहल करते हुए स्व. सुषमा पंड्या की स्मृति में विधालय में सीसी टीवी कैमरे लगाने की इच्छा प्रकट की थी | जिस पर विधालय परिवार की ओर से इस नेक कार्य की स्वीकृति के बाद रविवार को कार्य शुरु हुआ | धंबोला निवासी सुनिल पंड्या व उनके परिवार जनो द्वारा विधालय परिसर को कवर करते हुए तीन सी सी टीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरु कराया | उल्लेखनीय है की स्व. सुषमा पंड्या का अपनी राजकीय सेवा करावाडा में देते हुए निधन हो गया था | साथ ही उनके पति सुनिल पंड्या भी अपनी सेवाएं करावाडा विधालय को दे चुके है | विधालय परिवार व झौथरी ब्लॉक की ओर से पंड्या परिवार की इस पहल पर आभार व अभिनन्दन व्यक्त किया है |