झौथरी | जल संसाधन विभाग द्वारा आगामी रबी की फसलो के लिए नहरो मे पानी छोडने के लिए शुक्रवार को करावाडा , गजपुर व आंकरसोल का नाका जल उपभोक्ता संगम की बैठक आयोजित की गई | करावाडा में अध्यक्ष किशोरीलाल पाटीदार की अध्यक्षता , गजपुर बांध की बैठक अर्जुनलाल की अध्यक्षता एवं आंकरसोल की खातुराम रोत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई | बैठक में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अशोक रेगर ने जल उपभोक्ता संगम कमेटी व काश्तकारो से चर्चा कर रबी की फसलों के लिए नहरो में पानी छोडने के लिए तिथी का निर्धारण किया गया | फसलों के लिए तीन बार पानी देने का निर्धारित किया गया | जल उपभोक्ता संगम कमेटी ने पानी का दुरुपयोग नही करने के लिये काश्तकारो को कहा | बैठक में कनिष्ठ अभियंता मेहुल कटारा , वरिष्ठ सहायक धनपाल पाटीदार , पूर्व सरपंच शंकरलाल रोत , सरपंच पोहरी पटेलान भीमराज डामोर , पोपटलाल पाटीदार , गजराज सिह , पुरुषोतम लाल , कांतीलाल कटारा , दिनेश रोत सहित कमेटी सदस्य व काश्तकार मौजूद थे |