झौथरी | झौथरी पंचायत समिती के ग्राम पंचायत खरवर खुणिया में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत बुधवार को शिवीर सरपंच पूंजीलाल रोत की अध्यक्षता एवं शिवीर प्रभारी तहसीलदार भूपेश डोडा के सानिध्य में आयोजित हुआ | शिवीर में बतोर मुख्य अतिथि चौरासी विधायक राजकुमार रोत मौजूद रहे | उन्होने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सबंधित विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्याओं का मोके पर ही समाधान कर सरकार की मंशा अनुरुप राहत प्रदान करने के लिए कहा | शिवीर में उपखंड अधिकारी हनुमान राम चौधरी ने निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना | उन्होने विभागीय अधिकारियों से विभागवार हुई प्रगति की समीक्षा की जानकारी ली | शिवीर में पट्टै 31 , जॉबकार्ड 15 , पेंशन स्वीकृति , पालनहार स्वीकृति, राजस्व विभाग के तहत नामातंरण , शुद्धिकरण ,बंटवारा का निस्तारण सहित विभिन्न विभागीय समस्याओं का समाधान किया गया | इस दौरान झौथरी प्रधान अनिता रोत , पंचायत समिती सदस्य शीला देवी , विकास अधिकारी शैलेश रंजन , सहायक अभियंता अमराराम पटेल , सहायक बीडीओ महेश यादव , विशाल टेलर , ग्राम विकास अधिकारी निकुंज जोशी , सुरेश रोत ,सूरजमल फलेजा , टीना कलाल सहित ग्रामीण व विभागीय कार्मिक मौजूद थे | संचालन सहायक कृषि अधिकारी मुख्तार हुसैन ने किया |