झौथरी | मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झौथरी सूरेश रोत ने पीईईओ परिक्षेत्र गंधवापाल के अधिनस्थ प्रा वि /उ प्रा वि/मा वि /सी.सै. के समस्त अध्यापकों की बैठक लेकर परिचय व संबलन प्रदान किया | पीईईओ गंधवापाल नगजी यादव ने तिलक व माला से स्वागत किया | सीबीईओ सूरेश रोत ने समस्त शिक्षकों को नियमित समय पर विधालय खोलने तथा कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हूए स्माईल-3 व पोर्टल पर चल रहे समस्त ओनलाईन शिक्षण का संपादन करने को कहा | उन्होंने शाला दर्पण पोर्टल पर विधालय स्तर की समस्त पूर्तिया समय समय पर करते रहने के निर्देश प्रदान किए | सीबीईओ रोत ने शिक्षकों को बालकों मे नवाचार करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने ओर बालक को भगवान का स्वरुप मानकर ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी | बैठक का संचालन विश्राम रोत ने किया | पीईईओ गंधवा अधीनस्थ विधालयो के शिक्षक मौजूद रहे |