गंधवा में हेंडबॉल प्रतियोगिता में पंहुच सीबीईओ ने लिया जायजा और खिलाडीयो का किया उत्साह वर्धन
On
By वागड़ संदेश
झौथरी | गंधवा में चल रही 65 वी जिला स्तरीय हैण्डबॉल खेलकूद प्रतियोगिता मे खिलाडी उत्साह के साथ प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है | शुक्रवार को झौथरी सीबीईओ सुरेश रोत ने पंहुचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया | सीनियर व जूनियर छात्र एवं छात्रा वर्ग के दूसरे दिन हुए मैच में सीनियर छात्र वर्ग में 8 मैच सीनियर छात्र वर्ग में 2 मैच ,जूनियर छात्र वर्ग में 8 मैच , जुनियर छात्रा वर्ग में 3 मैच हुए | सीबीईओ सुरेश रोत , आयोजक पीईईओ नगजी यादव , प्रभारी संस्था प्रधान भाणासिमल , पीईईओ सांसरपुर , करावाडा पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल मीणा सहित उपस्थित रहे | मुख्य निर्णायक लक्ष्मण लाल डिंडोर , जीवराम डामोर व निर्णायक मंडल की टीम ने मैच कराये | दिनभर दर्शको ने मैच का आनंद लिया और खिलाडीयो का उत्साह वर्धन किया |
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...