झौथरी | पाडली गुजरेशवर मे स्थित गुजरेश्वर महादेव मंदिर मे सोमवार को मंशा व्रत का उधापन श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ हुआ | मन्दिर मे भगवान शिवजी व माता पार्वती का विशेष श्रृंगार कर चांदी की आंघी की गई | सुबह मंगला आरती के साथ ही मन्दिर परिसर मे भक्तों की रेलम पेल शुरु हो गई | व्रतधारी महिला व पुरुषो ने पूजा अर्चना के साथ व्रत कथा का श्रवण किया और मोदक का प्रसाद भोग चढाया | मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की लम्बी लाईन लगी रही | मंदिर परिसर में हाल ही बनाई गई यज्ञ शाला आकर्षण का केन्द्र रही | मंदिर कमेटी ने यज्ञ शाला को फुलो से सजाया गया | क्षेत्र के आसपास गांवों गैजी, विकासनगर, भींडा, झोथरी से बडी संख्या में भक्त पंहुचे और दर्शन लिया | इस दौरान महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महावीर भाई जैन व सदस्य महेन्द्र सिंह अहाडा,कमलसिह अहाडा, मोतीलाल मोडपटेल,मोहनलाल जैन, शान्तीलाल प्रजापत, दीपक जोशी, रमणलाल मोडपटेल, राजु मोडपटेल, शान्तीलाल मोडपटेल, उम्मेद सिह अहाडा सहित शांति व्यवस्था के लिए मौजूद थे |