झौथरी | गैजी के रामदेव मन्दिर में भक्तों ने नेजा चढ़ाई व शोभायात्रा निकाली | यादव बस्ती में पीरों के पीर रामापीर और बाबा रामदेव के जयकारों के साथ रविवार को यादव बस्ती में बने बाबा रामदेव मंदिर पर कोंदर लाल यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेजा चढ़ाई गई। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। बाबा रामदेव मंदिर पर ध्वज, सतरंगी नेजा चढ़ाने के लिए श्रद्धालु देर रात तक पहुंचते रहे एवं पारस दास जी के नेतृत्व में सत्संग का आयोजन किया गया। रविवार सुबह गांव में शोभायात्रा निकाली गई। यहां साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली। जहां अन्य धर्मों के श्रद्धालु भी मंदिर पहुंचे। कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान अनिल जैन, मुकेश भोई, विमल प्रकाश, जीवाराम, गटू, जगदीश, मोहन, नाथु, मगन लाल, छगन लाल, नारायण लाल, दलजी, रामा, गोमना, अमृत लाल, पोपटलाल, गलाप, रमीला, पूंजी लाल आदि उपस्थित रहे।