झौथरी | नवरात्रि की महानवमी पर विधा निकेतन प्राथमिक विधालय गैजी में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ | कार्यक्रम स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष भंवरलाल कटारा की अध्यक्षता एवं संरक्षक श रमेशचंद्र पाटीदार के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ | समाज सेवी बंसीलाल द्वारा वाटर केटल और कॉपी समिति सदस्य दीपेश पाटीदार द्वारा स्कुल बेग तथा कमलेश पंचाल द्वारा शिक्षण सामग्री 11 बहनाओ क़ो भेट की गईं | संस्थाप्रधान अरविन्द पंड्या , रंजना पाटीदार ,भवरजी भाई सा. ,दीपेश पाटीदार द्वारा सभी कन्याओ का प्रकशॉलन किया गया | कार्यक्रम मे कलावती, कल्पना , भावना , नर्वदा ,सीमा, लक्की ,दक्षा , अनीता , किंजल , तारा , जयचंद ननोमा, विनोद दर्जी जगदीश मनात उपस्थित रहें | उक्त जानकारी सांस्कृतिक प्रभारी गौतम जी खराड़ी ने दी l कार्यक्रम में पूजन सामग्री व अल्पाहार की व्यवस्था रमेश चंद्र मातेश्वरी , भंवरलाल व रमणलाल भोई द्वारा की गई | आभार भावना ने व्यक्त किया |