गैजी सीएचसी में पीडो माडा की ओर जनरेटर सेट का लोकार्पण एंव कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान समारोह
झौथरी | जन शिक्षा एवं विकास संगठन माड़ा एवं ए यू स्माल फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में गैजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं स्थापित 1500 वाट का जनरेटर सेट लोकार्पण एवं ग्राम स्तरिय स्वास्थ्य कर्मियों जिसमे प्रसविकाओ, आंगनवाड़ी एवं आशा कर्मियों को कोरोना सुरक्षा सामग्री एवं अतिगरीब परिवारों को राशन किट वितरण जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, आरसीएचओ कांतिलाल जी पलात, उप निदेशक आईसीडीएस कमला परमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अनिल मीना, संस्था अध्यक्ष डॉ जे के रोत एवं ए यू बैंक के श्र मान दीपक के सानिध्य में ग्राम पंचायत भवन गेन्जी में आयोजित हुआ । प्रारम्भ में संस्था निदेशक श्री देवीलाल व्यास ने सभी अतिथियों, लाभार्थियों, वोलेंटियर, पंचायत सदस्यों, गणमान्य नागरिकों एवं संगठन कर्मिकों को स्वागत उध्बोधन के साथ ही संस्था स्तर पर कोविड 19 के पूरे दौर में किये गये कार्यो एवं आगामी समय मे अधिकतम कोरोना टीकाकरण के लिए चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग करने आश्वस्त किया। समारोह को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश शर्मा, जिला प्रजनन शिशु अधिकारी डॉ. कांति लाल पालात एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान अनिल मीना ने भी संबोधित किया। समारोह में गेन्जी, कुआं,जसेला,मांडली,सीमलवाड़ा,धम्बोला एवं पीठ क्षेत्र के 50 से ज्यादा लाभार्थियों ने भाग लिया।
इस दौरान संगठन के श्रीमती रमिला व्यास,अनिता पाटीदार,विजय जोशी,दीपक, कमलेश,हेमन्त, नवीन रावल,नंद किशोर,धनराज लबाना,दीपेश त्रिवेदी, लालशंकर जोशी,अंजना व्यास,शीतल भट्ट, रेखा पाटीदार,अमृत लाल पंचाल, विनोद लबाना एवं मुकेश के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेन्जी से डा. वैभव परमार,एल एच् वी श्रीमती सुभद्रा पांचाल एवं रमिला पाटीदार भी उपस्थित रहे।