झौथरी | गैजी कस्बें में पर्यूषण महापर्व के सातवें दिन अष्ट द्रव्य थाल सजावट प्रतियोगिता श्री दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित हुई | जिसमें 15 प्रतियोगीयो ने भाग लिया | सभी की कलाकृति सराही गई और निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार अंजलि जयदीप एवं रेणुका चीरदीप प्रथम स्थान एवं पदमा कुलदीप द्वितीय रहे | राजेंद्र जी कोठारी की तरफ से सभी प्रतियोगियों को इनाम राशि दी गई | सुगंध दशमी व्रत के उद्यापन के उपलक्ष में एक माइक सेट मंदिर जी में सभी व्रत धारियों की तरफ से भेंट किया गया | गरबा वह घूमर के साथ धूप दशमी की धूप चढ़ाई गई और विश्व शांति की प्रार्थना की गई |
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...