चारवाडा में गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा आयोजित, पूर्व विधायक शंकरलालअहारी रहे मौजूद
झौथरी | ग्राम पंचायत चारवाडा में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर विशेष ग्राम सभा सरपंच इन्दिरा अहारी की अध्यक्षता मे आयोजित हुई | ग्राम सभा में बतोर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी मौजूद रहे | ग्राम सभा के आरंभ में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक नमन किया और उनके जीवन चरित्र को आत्मसात करते हुए अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया | पूर्व विधायक अहारी ने ग्राम सभा में मौजूद ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा आज से शुरु हो रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि शिवीर में ग्रामीण घर बैठे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं और किसी भी प्रकार की समस्या का मौके पर समाधान करा लेवें | उन्होंने शिवीर में होने वाले सभी प्रकार के कार्य की विस्तृत जानकारी दी | ग्राम सभा में पूर्व सरपंच दशरथ लाल अहारी , ग्राम विकास अधिकारी जयंतीलाल खांट , उपसरपंच नाथी देवी वरहात , वार्डपंच शंकरलाल रोत , पूंजीराम अहारी , मुकेश अहारी , राधा देवी रोत सहित ग्रामीण मौजूद थे |