झौथरी | झौथरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत चारवाडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिवीर आयोजित हुआ | शिवीर सरपंच इन्दिरा अहारी की अध्यक्षता एवं शिवीर प्रभारी नायब तहसीलदार हिरालाल गामोट के सानिध्य में आयोजित हुआ | शिविर में बतौर अतिथी पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने पंहुच जायजा लिया और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के लिए संवेदनशील है और ग्रामीणों की मंशानुसार सुविधा के लिए पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर आपके काम घर बैठे करवा रही है | शिविर में अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपना काम कराये | शिविर में पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी , झौथरी प्रधान अनिता रोत मौजूद रहे और विचार रखे | उन्होंने ग्रामीणों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए कहा | एसडीएम सीमलवाडा हनुमान राम चौधरी ने शिविर का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना | शिविर में विभिन्न विभागीय समस्याओं का समाधान किया गया | शिविर में बापी पट्टे , जॉबकार्ड ,पेंशन स्वीकृति ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र , विवाह पंजीयन ,विधुत विभाग सहित कई विभागो के कामकाज हाथो हाथ निपटाएं | इस दौरान बीडीओ अमराराम पटेल ,अतिरिक्त बीडीओ नानुराम रोत, सीबीईओ सुरेश रोत ,पंचायत समिती सदस्य महेंद्र भगोरा , समाजसेवी दशरथलाल अहारी, ग्राम विकास अधिकारी जयंतीलाल खांट , पंचायत सहायक , सहित ग्रामीण मौजूद थे |