चौकी में प्रशासन गांवो के संग शिवीर का जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने किया निरीक्षण
झौथरी | जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने पंचायत समिति झौथरी की ग्राम पंचायत चौकी में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक विभाग की स्टॉल पर जा कर प्रभारी से शिविर में अब तक संपादित गतिविधियों की जानकारी ली । उन्होंने वन विभाग अधिकारी को शिविर में वनाधिकार पट्टों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उपखंड अधिकारी हनुमान राम चौधरी को इस संबंध में सर्वे करते हुए रिव्यू करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यकर्ता से शिविर में दी जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली। साथ ही आंगनवाडी केंद्रों पर पोषाहार वितरण कब और कितना हो रहा है कि बारे में पूछा जिस पर उसने बताया कि पोषाहार आने के दिन पहले सूचना आ जाती है और समय पर वितरण हो रहा है और व्यवस्था बहुत अच्छी है।
जिला कलेक्टर ओला ने पशुपालन विभाग एवं चिकित्सा विभाग से भी जानकारी ली। इस पर पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को पशुओं के लिए दवाई वितरण करने, बांझपन बधियाकरण एवं अन्य प्रकार के उपचार करने की जानकारी दी। शिविर में निरीक्षण के दौरान ही चिकित्सा विभाग द्वारा मौके पर ही कोविड वैक्सीननेशन, शुगर टेस्ट आदि किये जा रहे थे तथा दवाइयां भी दी जा रही थी | इस पर कलक्टर ओला ने क्षेत्र में अब तक हुए वक्सीनेशन की जानकारी ली तथा पूछा कि अब तो लोगों में किसी प्रकार का भ्रम तो नहीं है इस पर एएनएम ने बताया कि अब लोग आगे आकर टीका लगवा रहे हैं।
शिविर में जिला कलेक्टर ओला ने वार्ड पंचों, सरपंच एवं ग्राम वासियों से भी सीधा संवाद कर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा । साथ ही ढीले तारों, हाई वोल्टेज लाइनों के स्कूल, सार्वजनिक स्थलों से गुजरने के बारे में भी जानकारी ली जिस पर बताया कि इस प्रकार की कोई समस्या नहीं है । कलक्टर ओला ने ग्रामवासियों से चिरंजीवी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह किसी भी व्यक्ति को बीमार होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली बात अच्छी योजना है । सभी को रजिस्ट्रेशन कि लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने शिबिर में पहुंचे लोगों को नौ पट्टे, 12 जॉब कार्ड, 19 पेंशन वितरण 09 जन्म , मृत्यु , विवाह प्रमाण पत्र वितरित कर राहत प्रदान की।