झौथरी | चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने विधानसभा क्षेत्र बजट घोषणा 2021 में मिसलिंग सड़क घोषणा के तहत 2 सड़कों का शिलान्यास किया | उन्होने चक महुडी से डिमिया तक सड़क स्वीकृत का शिलान्यास एवं धोलका नई बस्ती से चोकी सीमा तक सड़क स्वीकृत का शिलान्यास किया | इस अवसर पर विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि चक महुडी से डिमिया सड़क जो कि तीन विधानसभा क्षेत्र डूंगरपुर विधानसभा, आसपुर विधानसभा और चौरासी विधानसभा को जोडती है | जो कि अभी तक नही बनी है | इस सड़क को लेकर आज तक दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने आश्वासन देकर वोटरो से वोट बटोरे है | इस सड़क के लिए वहा के लोगों ने वोटों का अबकी बार विधानसभा में दोनो दलो का बहिष्कार किया | विधायक रोत ने आश्वासन दिया था कि मे जीत जाता हूँ तो ये सड़क जरूर कराएंगे और इसको पूरा भी किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता झोथरी पंचायत समिति प्रधान अनीता रोत, विशिष्ट अतिथि हरिश हडात,रामदेव डामोर, उपप्रधान तारा सरपोटा, वासूआ पंचायत समिति सदस्य गोपाल मनात, चक महुडी सरपंच शंकर लाल गमेती,हरिश खराडी,पंचायत समिति सदस्य शिला डामोर,पोपट खोखरिया, सरपंच पूंजीलाल रोत, सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द रोत, दलपत ननोमा,भरत लाल वरहात बापुलाल डामोर, हरिश्चंद्र रोत, राजेश मनात, अनिल बरन्डा, गोविंद डामोर, एईएन रतनलाल कलासुआ,ठेकेदार मनोहर पटेल सहित मौजूद थे | संचालन सोहन रोत व आभार भवानी शंकर ने किया |