जिला स्तरीय हेंडबॉल प्रतियोगिता में फलोज , मांडवा खापरडा , पुनाली व आडीवाट की टीमें विजेता
झौथरी | राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गंधवा मे चल रही चार दिवसीय जिला स्तरीय हेंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ | प्रतियोगिता का समापन समारोह बतोर मुख्य अतिथि सीमलवाडा प्रधान कारीलाल ननोमा थे | कार्यक्रम के अध्यक्ष सूरेश फलोजिया एवं विशिष्ट अतिथि दिनदयाल सिह चौहान ,नानूराम परमार ,गोविंद पाटीदार, गोविंद अहारी ,विजयपाल विहात ,आकनलाल अहारी ,पोपटलाल पाटीदार ,बंशीलाल पाटीदार , खातुराम रोत , सीबीईओ सूरेश रोत , आरपी कांतिलाल खराडी थे | अतिथियो ने विजेता , उपविजेता व भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और खेल के क्षेत्र में आगे आकर अपने जिले व गांव का नाम रोशन करने को कहा | इस दौरान अतिथियों ने सभी विजेता, उपविजेता तथा प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले दलप्रभारी तथा प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया | आरंभ में स्वागत उद्बोधन आयोजक संस्था प्रधान नगजी यादव ने दिया | मुख्य निर्णायक लक्षमण लाल डॆडॊर ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश करते हुए बताया कि जिले की 47 टीमो के कुल 507 खिलाड़ियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता के छात्र सिनीयर वर्ग में फलोज की टीम विजेता व सुराता की टीम उपविजेता रही | छात्रा सिनीयर वर्ग में पुनाली की टीम विजेता व गैजी की टीम उपविजेता रही | इसी प्रकार छात्र जूनियर वर्ग में मांडवा खापरडा विजेता व घटाउ उपविजेता रही तो जूनियर छात्रा वर्ग में आडीवाट विजेता व रंगेलाकी टीम उपविजेता रही | इस दौरान सरपंच शांतिलाल रंगोत , रामचंद्र रोत , मोहन यादव , महावीर ननोमा सहित ग्रामीण व निर्णायक मंडल व खिलाडी मौजूद रहे | संचालन विश्राम रोत व आभार ईश्वरलाल विहात ने व्यक्त किया |