झौथरी | इजराइल मॉडल फ्लेक्सी बायोगैस के पहले प्रदर्शन युनिट की जिले के झौथरी ब्लॉक क्षेत्र के वैजा ग्राम पंचायत के भायता गांव में स्थापना हुई |
जिले के झोंथरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत वैजा के भायता गांव में जिले का पहला इजराइल मॉडल फ्लेक्सी बायोगैस का जिले में पहले प्रदर्शन युनिट की स्थापना श्रीमति अमृत /कान्तिलाल बरण्डा के यहॉ की गई। उक्त जानकारी परियोजना प्रमुख रसिक कुमार पटेल दी | उन्होने बताया कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आणंद व होम बायोगैस कंपनी के संयुक्त सहयोग से जिले की संस्था जन शिक्षा एवं विकास संगंठन माडा द्वारा जिले के झोंथरी तहसील क्षेत्र के वैजा पंचायत की भायता गांव में जिले का पहला इजराइल मॉडल फ्लेक्सी बायोगैस की प्रदर्शन युनिट लगाई गई। होम बायोगैस कंपनी के तकनीकि प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि परियोजना के अन्तगर्त 6.8 घनमीटर आकार का फ्लेक्सी बायोगैस की प्रदर्शन इकाई को लगाया गया जिसे आवश्यकता पडने पर एक स्थान से अन्य पर स्थानान्तरित किया जा सकता है। और प्रतिदिन 45 किग्रा गौबर व 45 लीटर ही पानी के घोल से एक माह में घरेलु कुकिंग गैस पांच व्यक्तियों वाले परिवार के डेढ सीलेन्डर से अधिक कुकिंग गैस प्राप्त होगी। इस सयंत्र की विशेषता है की इसे शहरी क्षैत्र के परिवार जिनके पास पशु नही है और किचन का बायोवेस्ट से भी संय़़त्र चलाया जा सकता है | इसके लिए 18 लीटर बिना पका हुआ किचन वेस्ट प्रर्याप्त है। युनिट में लगे डाइजेस्टर की लाइफ 2 वर्ष है | रसिक कुमार पटेल ने परियोजना पर आगे विस्तार से बताते हुए कहा कि यह ग्रामीणजन व किसानों के लिए ‘एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर’ की परिकल्पना हेतु प्रयास का आरम्भिक चरण है और गोबर प्रबन्धन के तहत् बायोगैस से निकलने वाली स्लरी का उपयोग से जिले में जैविक खेती के बढावे मे मदद मिलेगी। इकाई उद्घाटन के समय आस पास के गांवों के कई किसान उपस्थित रहे | वही आने वाले समय में जिले व बाहर से कई किसानों को यहॉ का भ्रमण कराया जायेगा। ज्ञात हो की अब से पन्द्रह दिन पूर्व मेक्सिको मॉडल बायोगैस इकाई की स्थापना जेठोला गांव में हो चुकी है | जहॉ 120 संयंत्र लगाये जा रहे है। कार्यक्रम में संस्था के गैजी महिला बचत समूह मण्डल की प्रभारी अनिता पाटीदार, विनोद लबाना, बापूलाल डामोर, लालशंकर रोत, अमृतदेवी, कान्तिलाल बरण्डा ,अरविन्द खराडी, दिनेष, सतीष ,गीतादेवी, सीताकुमारी, खातु बरण्डा व रमा बरण्डा का सहयोग सराहनीय रहा | कार्यक्रम के दोरान भायता गांव के कई ग्रामीणजन उपस्थित रहे।