झौथरी | झौथरी पंचायत समिती में नव पदस्थापित विकास अधिकारी रमेश कुमार धनदे एंव सीबीईओ सुरेश कुमार रोत का प्रधान व पंचायत समिती सदस्यों व कार्मिको ने पगडी , पुष्पमाला से स्वागत किया | स्वागत कार्यक्रम पंचायत समिति झौथरी के प्रधान कार्यालय में प्रधान अनीता रोत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ | इस अवसर पर नए विकास अधिकारी रमेश कुमार धनदे, सीबीईओ सुरेश कुमार रोत का पगड़ी और पुष्प माला से स्वागत किया | इस अवसर पर प्रधान अनीता रोत ने कहा कि नए विकास अधिकारी और सीबीईओ साहब हमारे पंचायत समिती के महत्वपूर्ण सदस्य है और हम सब मिलकर आमजन के लिए काम करेगे | सरकार की सुविधाओ का लाभ आमजन को मिले इसके लिए सभी मिलकर काम करेंगे | इस अवसर पर सहायक अभियंता अमराराम पटेल, एसीबीईओ कान्ति लाल खराडी, पंचायत समिति सदस्य गोपाल मनात, प्रकाश हंगात, जय रोत, पुष्पा /मूकेश आमलिया, गोविंद रगोत, लेखाकार पन्नालाल बरडा, पोपट खोखरिया सहित कार्मिक मौजूद थे | संचालन सहायक विकास अधिकारी लालचंद पटेल किया |